Raebareli an angry wife poured boiling oil on the face of her sleeping husband, condition critical नाराज पत्नी ने अपने सोते हुए पति के चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाला, हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRaebareli an angry wife poured boiling oil on the face of her sleeping husband, condition critical

नाराज पत्नी ने अपने सोते हुए पति के चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाला, हालत गंभीर

यूपी के रायबरेली में नाराज पत्नी ने अपने सोते हुए पति के चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया है। पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्नी फरार हो गई। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
नाराज पत्नी ने अपने सोते हुए पति के चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाला, हालत गंभीर

यूपी के रायबरेली जिले में किसी बात को लेकर नाराज पत्नी ने अपने पति के चेहरे ऊपर खौलता तेल डाल दिया। इससे पति बुरी तरह झुलस गया। आनन फ़ानन परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया l उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद से आरोपी पत्नी फरार है l पीड़ित ने थाने में पत्नी के विरुद्ध तहरीर दी है। पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार पत्नी की तलाश कर रही है।

रायबरेली जिले के शिबगढ़ थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में सज्जन 30 वर्ष पुत्र पुत्ती लाल पासी का अपनी पत्नी रामावती से बुधवार को कुछ वाद विवाद हो गया। फ़िर शाम को सुलह हो गई l खफा पत्नी ने अपने सोते हुए पति सज्जन पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे सज्जन झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया l परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि पीड़ित ने पत्नी पर चेहरे पर खौलता तेल डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l

ये भी पढ़ें:किसान सम्मान निधि को लेकर अभियान 31 तक, ई-केवाईसी के लिए घर-घर जाएंगी टीमें

नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार

वहीं रायबरेली के शिवगढ़ में नाबालिग को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में पुलिस नेतृत्व कार्रवाई करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी करीब 15 वर्षीय पुत्री को बीते मंगलवार रात करीब 11:30 बजे के उसके गांव का मनोज पासी बहला फुसला कर कहीं भगा ले जाया गया है l थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गठित टीम द्वारा अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है l