सड़क हादसे में बाल बाल बचीं जिला संयोजिका मातृ शक्ति और उनके पति
Rampur News - मीरगंज की ओर जा रही बजरंग दल मातृशक्ति की जिला संयोजिका लता पटेल की कार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी कार हाईवे पर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने दोनों...

मीरगंज की ओर अपने पति के साथ जा रही बजरंग दल मातृशक्ति की जिला संयोजिका की कार को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद गाड़ी हाईवे पर पलट गई। गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हाईवे से हटवा पर जाम खुलवाया। सोमवार को देर शाम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला संयोजिका मातृशक्ति लता पटेल अपने पति पूर्व जिला गो रक्षा प्रमुख मुकेश पटेल के साथ मीरगंज जा रही थी। इसी दौरान नगर के हाईवे स्थित क्योरार बाईपास पर सड़क पार करने के कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी कार हाईवे पर दो-तीन बार पलटने के बाद बीच सड़क पर जाकर पलट गई। वहीं टक्कर मारने वाली कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई। सड़क पर पलटी कार के अंदर दोनों पति-पत्नी की चीख पुकार सुनकर नजदीक ढाबे पर मौजूद लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच वहा पहुंचे उनके समर्थकों ने दूसरी कार सवार लोगों से झड़प हो गई। पुलिस ने किसी तरह कार चालक और उसके साथी से बीच बचाव कराया और दूसरी कार में सवार दो लोगों को कोतवाली ले गई। मार्ग पर लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलवाया। क्षतिग्रस्त दोनों कारों को हाईवे से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।