बसपा के वोट बैंक और सपा के पीडीए में सेंधमारी की तैयारी
Rampur News - भाजपा ने दलित वोट बैंक में सेंधमारी के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत दलित बस्तियों में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान 15 से 25 अप्रैल के...

बसपा के वोट बैंक और सपा के पीडीए में सेंधमारी की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा की ओर से एक प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत भाजपा की ओर से दलित बस्तियों में चौपालों को आयोजन किया जाएगा। इन चौपलों में भाजपाई प्रवास करेंगे। इस दौरान वहां सरकार की योजनाओं की जानकारी देने। इसको लेकर भाजपा की एक टीम ने जिलाध्यक्ष से प्लान शेयर किया है। रामपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब 2.50 लाख दलित वोट है। वैसे तो कुछ सालों पहले तक दलित वोट को बसपा के खेमे में जोड़ा जाता था। लेकिन,समय के साथ सब कुछ बदलता चला गया। हर पार्टी की ओर से दलित वोटों में सेंधमारी का प्रयास किया जाने लगा।बीते दो-ढाई दशक में प्रदेश की राजनीति में यादवों पर सपा की तो दलित वोटरों पर बसपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है। लेकिन,अब 2027 के चुनाव से पहले हर पार्टी की ओर से जातियों को रिक्षाने के प्रयास शुरू हो गए है। इसको लेकर ही भाजपा की ओर से भी तैयारी की गई है। भाजपा की ओर से अब दलितों को जोड़ने के लिए दलित बस्तियों में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 15 से 25 अप्रैल के बीच चलेगा। दलित बस्तियों में चौपालों के माध्यम से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, युवाओं के लिए स्टैंड-अप योजना योजनाओं की जानकारी देने का प्लान तैयार किया है।
-भाजपा के कार्यकर्ता आरक्षण को लेकर विपक्ष के फैलाए हुए झूठ का पर्दाफाश करेंगे। दलित बस्तियों में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है। प्लान तैयार कर लिया गया है। सभी पदाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई है।
-हरीश गंगवार,जिलाध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।