Eco Club s QR Code Flora Program Enhances Environmental Awareness at Model Composite School विद्यार्थियों ने सीखा पौधों का डिजिटल ज्ञान , Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEco Club s QR Code Flora Program Enhances Environmental Awareness at Model Composite School

विद्यार्थियों ने सीखा पौधों का डिजिटल ज्ञान

Rampur News - मॉडल कॉम्पोजिट विद्यालय पट्टी कल्याणपुर में इको क्लब ने क्यूआर कोड्स फोर फ्लोरा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय जागरूकता और डिजिटल दक्षता को बढ़ावा देना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 30 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों ने सीखा पौधों का डिजिटल ज्ञान

मॉडल कॉम्पोजिट विद्यालय पट्टी कल्याणपुर में इको क्लब की और से क्यूआर कोड्स फोर फ्लोरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ डिजिटल दक्षता को विकसित करना था। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित विभिन्न वनस्पतियों की पहचान की और उनके बारे में वैज्ञानिक व पारिस्थितिक जानकारी एकत्र की। छात्रों ने विशेष रूप से नीम, सागौन, पाम ट्री, पाकड़ ,गुलाब,गुड़हल जैसे फूलों का अध्ययन किया गया। प्रत्येक पौधे की जानकारी को एकत्र कर क्यूआर कोड एकत्र किए गए। जिन्हें स्कैन कर छात्रों ने संबंधित पौधों के औषधीय, जैविक एवं पर्यावरणीय महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार विश्वकर्मा,सुमित गंगवार, निदा हुसैन,सविता कुमारी,राजपाल,अमरनाथ यादव,आशीष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।