कड़ी सुरक्षा में हुई जुमा की नमाज,तैनात रहे दंगा नियंत्रण वाहन
Rampur News - जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज हुई। मस्जिद के बाहर और सड़कों पर पुलिस का पहरा रहा। दंगा नियंत्रण वाहनों को भी तैनात किया गया था। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जनपद में अलर्ट किया गया है। मस्जिदों...

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज हुई। नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर और सड़कों पर पुलिस का पहरा रहा। इस बार मस्जिद के आसपास दंगा नियंत्रण वाहनों को भी तैनात किया गया था। साथ ही अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जनपद में अलर्ट किया गया है। इसी कारण अतिरिक्त तैनात पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है। वहीं, थानों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। इस बीच शुक्रवार को जुमा की नमाज पर भी अलर्ट रहा। मस्जिदों के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस कर्मियों को सड़क के अलावा ही चौराहों पर भी लगाया गया था। उन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा ,जहां पहले बवाल हो चुका है। उधर,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भी जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लिया। सभी अधिकारी देहात क्षेत्र में भी लगातार नजर बनाए रहे। इस दौरान सुबह से ही मस्जिदों की तरफ जाने वाले मार्ग पर सख्ती की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।