टाउनशिप निर्माण को आपत्तियां निस्तारित, जल्द होंगे बैनामे
Rampur News - रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने 20 साल के बाद अपनी लैंड बैंक बनाने का निर्णय लिया है। यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप के निर्माण के लिए सभी आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। सरकार ने 100...

रामपुर। 20 साल का लंबा वक्त यूं ही गुजरने के बाद अब आकर रामपुर विकास प्राधिकरण का अपना लैंड बैंक होगा। यूपी की पहली सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप निर्माण के लिए आयीं आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। जल्द ही जमीनों के बैनामे शुरू होंगे। मालूम हो कि शासन से 28 मार्च को ही टाउनशिप के लिए 100 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। मालू हो कि आरडीए द्वारा आगामी 10 वर्षों की आवश्यकता के मद्देनजर रामपुर में रामपुर-शाहबाद रोड, मुरादाबाद-बरेली रोड, एवं रामपुर-नैनीताल रोड के मध्य आवासीय योजना का विकास प्रस्तावित किया गया था। जिसके चलते यहां यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप बनेगी, जिसके लिए सरकार ने न सिर्फ मंजूरी दी, बल्कि 100 करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने अब जमीन की खरीददारी शुरू करने वाला है।
यहां बसेगी टाउनशिप, आरडीए दफ्तर होगा शिफ्ट
नैनीताल बाईपास रोड पर यह टाउनशिप विकसित होगी। जिसमें भंडपुरा शर्की, ताशका, भमरौआ, पहाड़ी गांव की निजी एवं सरकारी जमीन का चयन किया गया है।
कहां का कितना रकबा लिया जाएगा
नाम गांव/तहसील रकबा (हेक्टेयर में)
पहाड़ी गांव 36.8992
भमरौआ 5.812
बढ़पुरा शर्की 15.7008
ताशका 7.2225
तहसील सदर 68.8687
रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) की ओर से शहर में बड़ी टाउनशिप को 100 करोड़ अवमुक्त हो चुके हैं। आपत्तियों का निस्तारण लगभग हो चुका है, जल्द ही बैनामे शुरू होंगे। 20 साल में पहली बार आरडीए का लैंड बैंक बनेगा।
-जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी
उपाध्यक्ष, रामपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।