मंदिर में पूजा करने पहुंची महिला की मौत
Rampur News - बिलासपुर में रामनवमी के मौके पर पूजा करने आई एक महिला की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना मां दुर्गा पंचायती भवानी मंदिर परिसर में हुई, जहां महिला बेहोश होकर गिर गई। उसे नजदीकी चिकित्सालय ले जाया...

बिलासपुर। रामनवमी के मौके पर धार्मिक स्थल में पूजा अर्चना करने पहुंची एक महिला की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामला नगर के मोहल्ला डाम कालोनी स्थित मां दुर्गा पंचायती भवानी मंदिर परिसर का है। राम नवमी के मौके पर एक महिला देर रात मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आई थी। यहां मंदिर परिसर में अचानक महिला बेहोश होकर गिर गई। इस घटना से अन्य भक्तों में हड़कंप मच गया तथा वह आनन-फानन में महिला को उठाकर उसे एक नजदीकी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। उधर, सूचना पाकर महिला के अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतका नगर के मोहल्ला संत कालोनी निवासी सोमपाल की पत्नी वीरवती है। वह रविवार की रात रामनवमी के मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गई थी। इस दौरान महिला को हार्ट अटैक पड़ने पर हालत बिगड़ गई। बाद में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गमगीन माहौल में परिजनों द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, घटना नगर में चर्चा का विषय बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।