Farmer s Daughter from Saharanpur Achieves 6th Rank in Civil Services Exam आईपीएस कोमल अब आईएएस, बढ़ाया मान, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmer s Daughter from Saharanpur Achieves 6th Rank in Civil Services Exam

आईपीएस कोमल अब आईएएस, बढ़ाया मान

Saharanpur News - सहारनपुर की कोमल पुनिया ने सिविल सेवा परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है। वह पहले आईपीएस बनीं और अब आईएएस के लिए छठी रैंक पाकर सफलता पाई है। कोमल का परिवार मध्यमवर्गीय है और उन्होंने अपनी शिक्षा पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएस कोमल अब आईएएस, बढ़ाया मान

सहारनपुर। सिविल सेवा परीक्षा में सहारनपुर में एक किसान की बेटी ने छठवीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि कोमल ने वर्ष 2024 में 474वीं पायी थी और उन्हें आईपीएस कैडर अलॉट हुआ था। वर्तमान में वह हैदराबाद पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में आइपीएस की ट्रेनिंग कर रही है। बेटी के इस बड़ी उपलब्धि से उनके घर से लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। सहारनपुर में नकुड़ के गांव नठौडी के किसान परिवार में जन्मीं कोमल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। रणवीर एक किसान है, जबकि उनकी पत्नी पदमा पुनिया गृहणी है। हालांकि दोनों पति-पत्नी पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद स्वयं नौकरी नहीं करके अपने बच्चों को शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रीत किया। कोमल ने पिछले वर्ष 274वीं हासिल कर आईपीएस कैडर पाया था। इस बार उन्होंने पुन: प्रयास में आईएएस कैडर में बड़ी सफलता पाते हुए छठवीं रैंक पायी है। उनकी बड़ी बहन रितिका पूनिया फिरोजाबाद के गर्ल्स इंटर कालेज में अध्यापिका है, जबकि भाई विश्वेंद्र सिंह पुनिया आईआीटी रुड़की में प्रोफेसर पद पर तैनात है। कोमल ने पहले आईपीएस, फिर आईएएस बनकर परिवार के साथ ही गांव, जिले से लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही अन्य महिलाओं के लिए भी नजीर साबित होगी। कोमल पुनिया ने वर्ष 2017 से 2021 तक आईआईटी रुड़की से बीटेक किया। उसके बाद पहली बार आईपीएस की तैयारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।