Farmers Tube Well Electricity Supply Restored by UP CM Yogi Adityanath भाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Tube Well Electricity Supply Restored by UP CM Yogi Adityanath

भाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के किसानों की ट्यूबवेल को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में कटौती की समस्या को लेकर भाकियू पथिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 10 घंटे की विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
भाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

रामपुर मनिहारान किसानों के ट्यूबवेल को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में कटौती की समस्या को लेकर भाकियू पथिक के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एक शिफ्ट में लगातार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के आदेश दिए। जिस पर भाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने प्रेसनोट जारी करके कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों की ट्यूबवेल की विद्युत आपूर्ति में कटौती की गई थी। साथ ही विद्युत आपूर्ति को दो शिफ्टों में कर दिया था। जिससे किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

भाकियू पथिक ने किसानों की समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहले की तरह ही किसानों के ट्यूबवेल को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के आदेश दिए। जिस पर भाकियू पथिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।