बिजली कटौती से मचा हाहाकार, आधा दर्जन इलाकों में दोपहर से बिजली गुल
Saharanpur News - शहर में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खुमरान पुल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में बिजली दोपहर से गुल है। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर...

शहर में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मंगलवार को खुमरान पुल उपकेंद्र से जुड़े लगभग आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में दोपहर से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने बताया कि दोपहर तीन बजे से पुल खुमरान, दाल मंडी पुल, नवाब गंज, हिरणमारान, मिश्रान आदि करीब आधा दर्जन इलाकों में बिजली गुल है। स्थानीय निवासियों में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब गर्मी अपने चरम पर है, तब बिजली कटौती करना जनता के साथ अत्याचार के समान है।
कुछ लोगों ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, खुमरान पुल उपकेंद्र पर तकनीकी खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हुई है। विभाग की ओर से बताया गया है कि मरम्मत का कार्य जारी है और बिजली आपूर्ति जल्द बहाल होने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।