Saharanpur Municipal Commissioner Directs Protection of Properties and Improved Water Supply नगरायुक्त ने पेयजल और सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Directs Protection of Properties and Improved Water Supply

नगरायुक्त ने पेयजल और सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम की संपत्तियों और तालाबों को संरक्षित करने के लिए पिलर लगाने और जीओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, कूलरों की मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 24 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
नगरायुक्त ने पेयजल और सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए

सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों को नगर निगम की संपत्तियों और तालाबों को संरक्षित करने के लिए पिलर लगाकर तारबाड़ करने तथा निगम की भूमि का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी संपत्तियों की जीओ टैगिंग कराने और अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि के उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाने को लेकर भी निर्देश दिए।

बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरायुक्त ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, शहर में लगाए गए कूलरों की मरम्मत तथा आवश्यकता अनुसार नए कूलरों की खरीद के निर्देश दिए। साथ ही, रोजाना विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने लेकर उसकी गुणवत्ता जांचने और क्लोरीनयुक्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। नगरायुक्त ने स्पष्ट किया कि पेयजल के लिए स्टेनलैस स्टील के टैंकर उपयोग में लाए जाएं और आवश्यकता अनुसार नए टैंकर खरीदे जाएं। बैठक में सीवर नेटवर्क की स्थिति सुधारने, नलकूपों को पूरी तरह क्रियाशील रखने तथा लीकेज वाले क्षेत्रों में पाइपलाइन की जांच पर विशेष जोर दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता बीके सिंह आदि मौजूद रहे।

------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।