अधिवक्ता परिषद ने किया संगठन का विस्तार
Sambhal News - चन्दौसी में अधिवक्ता परिषद ब्रज इकाई सम्भल की बैठक हुई। बैठक में संगठन विस्तार और डॉ़ भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा की गई। 15 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित होगा। दीपक...

चन्दौसी। न्यायालय परिसर स्थित बार सभागार में अधिवक्ता परिषद ब्रज इकाई सम्भल बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संगठन विस्तार व आगामी समरसता दिवस डॉ़ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता परिषद डॉ़ भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाता है। इसी क्रम में 15 अप्रेल को बार रूम सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यकरिणी के विस्तार के लिए प्रदेश मंत्री शंकर लाल सैनी से वार्ता करके दीपक राठौर को संगठन आयाम प्रभारी, सुनील सिंह को उपाध्यक्ष, श्यामेन्द्र सिंह को मंत्री एवं विकास मिश्रा को युवा अधिवक्ता प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में श्रीगोपाल शर्मा, राहुल चौधरी, विष्णु शर्मा एवं उज्ज्वल सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रवीण गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।