All India Vaishya Conference Discusses Allegations Against Leaders Amid Calls for Fair Investigation भाजपा नेता के समर्थन में उतरा वैश्य समाज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAll India Vaishya Conference Discusses Allegations Against Leaders Amid Calls for Fair Investigation

भाजपा नेता के समर्थन में उतरा वैश्य समाज

Sambhal News - अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक अनुज वार्ष्णेय के आवास पर हुई, जिसमें वैश्य भामाशाहों पर लगे आरोपों पर चर्चा की गई। संगठन ने निष्पक्ष जांच की मांग की और योगी सरकार पर विश्वास जताया। जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 30 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता के समर्थन में उतरा वैश्य समाज

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक संगठन के जिला उपाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें वैश्य भामाशाहों पर पिछले कुछ समय से चल रहे प्रकरण के तहत वैश्य फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल सिंघल और भाजपा पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के ऊपर लगाये गए आरोपों को लेकर चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने राजनीति के तहत लगाये जा रहे दोषों का खंडन करते हुए शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभात कृष्णा ने कहा कि हमें योगी सरकार पर भरोसा हैं इस सरकार में किसी भी बेगुनाह पर अनुचित कार्यवाही का होना संभव ही नहीं हैं। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जाँच करके ही उचित कार्यवाही अमल में लायी जाए अनावश्यक किसी भी सामाजिक व्यक्ति को प्रताड़ित न किया जाए। बैठक में शुभम अग्रवाल, सुमंत गुप्ता, संजीव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, मुदित गर्ग, ऋषभ रस्तोगी, मयंक वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।