Grand Celebration of Balaji Jayanti with Religious Rituals and Community Feast रामबाग पर धूमधाम से मनाया श्री बालाजी जन्मोत्सव, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Celebration of Balaji Jayanti with Religious Rituals and Community Feast

रामबाग पर धूमधाम से मनाया श्री बालाजी जन्मोत्सव

Sambhal News - चन्दौसी में श्री बालाजी दरबार, रामबाग धाम द्वारा बालाजी के जन्मोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाही स्नान, हवन पूजन, ब्राह्मण भोज, कन्या भोज और छप्पन भोग का प्रसाद शामिल था। सुंदरकांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
रामबाग पर धूमधाम से मनाया श्री बालाजी जन्मोत्सव

चन्दौसी। श्री बालाजी दरबार, रामबाग धाम के तत्वावधान में बालाजी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीबालाजी दरबार में सुबह 5 बजे बालाजी महाराज को शाही स्नान व चोला धारण कराया गया। सुबह 9 बजे से मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कराया गया। दोपहर 1 बजे ब्राह्मण भोज व कन्या भोज के बाद बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने में अनेक लोग उपस्थित रहे। तीन बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया। रात सात बजे से श्री बालाजी महाराज की महाआरती कर 51 किलो मावे का केक काट कर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक रूपम वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, राजीव गुप्ता, सौरभ वार्ष्णेय, ओम प्रकाश गुप्ता, ज्योतिष चन्द्र वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय,अशोक वार्ष्णेय फैंसी, अमित केएस वार्ष्णेय, पीयूष कुमार वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, कन्हैया वार्ष्णेय, ऋषभ वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।