Murder of BJP Leader Gulfaam Singh Yadav Police Declare 1 Lakh Reward for Two Fugitives एक-एक लाख के इनामी दो आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी को दबिश तेज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMurder of BJP Leader Gulfaam Singh Yadav Police Declare 1 Lakh Reward for Two Fugitives

एक-एक लाख के इनामी दो आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी को दबिश तेज

Sambhal News - भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में फरार दो मुख्य आरोपियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या 10 मार्च को हुई थी जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
एक-एक लाख के इनामी दो आरोपी अब भी फरार, गिरफ्तारी को दबिश तेज

थाना क्षेत्र के दबथरा हिंमाचल गांव में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यह सनसनीखेज वारदात 10 मार्च को हुई थी, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव अपने घर के घेर में बैठे थे। तभी तीन लोग मेहमान बनकर पहुंचे और उन्हें पानी पिलाया गया। इसके बाद जब गुलफाम सिंह चारपाई पर लेटे, तो दो लोगों ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए और तीसरे ने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के बेटे दिव्य प्रकाश यादव ने ब्लॉक प्रमुख रवि यादव समेत चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 25 मार्च को रवि यादव, महेश यादव समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। लेकिन इस हत्याकांड में दो और आरोपी मैढ़ोली गांव का धर्मवीर उर्फ धम्मा और ढड़वारा गांव का नेमपाल अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। सीओ दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की तलाश में तीन विशेष टीमों को लगाया गया है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।