श्री राम कथा में भजनों पर झूमी महिलाएं
Sambhal News - बहजोई में हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में चल रही सात दिवसीय श्रीरामकथा के दूसरे दिन आचार्य उज्ज्वल सांडिल्य ने कथा का आयोजन किया। स्वामी रामभद्राचार्य की अनुपस्थिति में, महिलाएं भजनों पर झूमती...

बहजोई। हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीरामकथा के दूसरे दिन तुलसी पीठाद्धीश्वर रामभद्राचार्य की अनुपस्थिति में आचार्य उज्ज्वल सांडिल्य ने श्रीराम कथा का बखान किया। बीच-बीच में भजनों पर पांडाल में मौजूद महिलाएं जमकर झूमीं। स्वामी रामभद्राचार्य सोमवार की देर शाम तक मुंबई से नहीं लौट सके। रविवार को श्रीरामकथा करने के बाद स्वामी तुलसी पीठाद्धीश्वर रामभद्राचार्य अपने निजी कार्य से सोमवार को मुरादाबाद से मुंबई के लिए प्राइवेट प्लेन से रवाना हुए। स्वामी जी शाम तीन बजे तक स्वामी को वापस लौटना था, लेकिन कथा शुरू होने के समय तक रामभद्राचार्य नहीं लौट सके। शाम काे कथा पांडाल में स्वामी जी का इंतजार होता रहा। काफी देर इंतजार के बाद स्वामी रामभद्राचार्य के न पहुंचने के बाद आचार्य उज्ज्वल सांडिल्य ने श्रीराम कथा का बखान शुरू किया। हनुमान जी का मनमोहक प्रसंग सुनाकर पांडाल में मौजूद महिलाओं व पुरुष श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के बीच-बीच में भजनों पर महिला श्रद्धालु जमकर झूमें। इस दौरान आयोजकों में अरविंद वार्ष्णेय, गोविंदा वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, अनुज हिटलर, जयकुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।