डिवाइडर पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, कोई हताहत नहीं
Sambhal News - हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना रात करीब 11...

हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी स्थित मुरादाबाद मार्ग पर शुक्रवार देर रात सीमेंट से भरा ट्रक (ट्राला) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक दो हिस्सों में टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना रात करीब 11 बजे की है। यूपी 22 टी 5576 नंबर का ट्रक 700 कट्टे सीमेंट लेकर अलीगढ़ से मुरादाबाद जा रहा था। गांव गवाना जिला अलीगढ़ निवासी चालक विनोद पुत्र दिनेश ट्रक को चला रहा था। जैसे ही ट्रक कस्बा सिरसी में दादे मखदूम साहब के पास पहुंचा, अचानक ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और कुछ दूर तक घिसटने के बाद पलट गया। हादसा रात्रि में होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। दिन में इसी स्थान पर होटलों और ढाबों पर भारी भीड़ रहती है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सीमेंट के कट्टे सड़क पर बिखर गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सड़क से मलबा हटवाया। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन जल्द ही मार्ग को चालू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।