Cluster Social Audit Training at Integral University for Comprehensive Education Verification सोशल ऑडिट को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCluster Social Audit Training at Integral University for Comprehensive Education Verification

सोशल ऑडिट को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Shahjahnpur News - इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिट का एकदिवसीय प्रशिक्षण पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ। इसमें 2735 स्कूलों में से 20 प्रतिशत स्कूलों का सत्यापन किया जाएगा। मास्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
सोशल ऑडिट को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

सोशल ऑडिट ऑफ समग्र शिक्षा के अंतर्गत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिट एकदिवसीय प्रशिक्षण जनपद के पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस सोशल ऑडिट में स्कूल के सत्यापन का कार्य किया जाएगा, इसमें स्कूलों के सत्यापन में जो भी खामियां पाई जाएंगी, उस पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी के साथ प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रवि प्रकाश द्वारा दिया गया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता द्वारा बताया गया कि जनपद में 2735 स्कूल है, जिसमें से इस वर्ष 20 प्रतिशत यानी 547 स्कूलों का चयन किया गया है। प्रशिक्षुओं को कार्य के प्रति सुझाव दिए। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इन्द्रजीत लोधी, रोहित यादव, सुधाकर सिंह, अभय शर्मा सहित सभी सोशल ऑडिटर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।