सहसवान में दूधिये की गोली मारकर हत्या, जमकर हंगामा
Shahjahnpur News - बदायूं के सहसवान में दूध के 12 हजार रुपये के तगादे को लेकर नर्सिंग होम संचालक और उसके दो भाइयों ने दूधिये वीरेश की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद लोगों ने...

बदायूं के सहसवान में दूध के 12 हजार रुपये के तगादे को लेकर नर्सिंग होम संचालक सहित तीन बाइक सवारों ने दूधिये की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने नर्सिंग होम संचालक व उसके दो भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद नाराज लोगों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ भी की। सूचना पर एसएसपी व एसपी देहात मौके पर पहुंचे। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसवान क्षेत्र के कुकरईया गांव के वीरेश (32) दूध कारोबारी थे। वीरेश बुधवार सुबह 10 बजे बाइक से दूध पहुंचाने आए थे। वह हरदतपुर मार्ग पर सेवा नर्सिंग होम के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही वीरेश बाइक समेत गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और आक्रोशित लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं, मृतक की पत्नी विनीता ने तहरीर में कहा कि सेवा नर्सिंग होम के संचालक हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव व उनके भाई अवधेश और सचिन निवासी अकबरपुर, गुन्नौर (संभल) उनके पति वीरेश से काफी समय से दूध ले रहे थे। इन तीनों लोगों पर वीरेश के 12 हजार रुपये उधार हो गए थे। कई बार उधार के रुपये का तगादा किया। बुधवार सुबह तीनों आरोपियों ने उन्हें जबरन रोक लिया और दूध न देने पर कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर तमंचे से वीरेश के सिर में गोली मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही वीरेश की मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।