आज से डीएलएड के दोनों सेमेस्टर की परिक्षाएं शुरू
Shahjahnpur News - डीएलएड के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो नौ अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर 652 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए पहली बार अनुक्रमांक अनियमित किया गया...

डीएलएड के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं, जोकि नौ अप्रैल तक कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी के निर्देश पर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए हैं। दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में करीब 652 छात्र-छात्राओं सम्मिलित होंगी। परिक्षा में नकल रोकने के लिए पहली बार अनुक्रमांक अनियमित करते हुए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यानी एक ही केंद्र के परीक्षार्थी क्रमानुसार नहीं बैठ सकेंगे। मतलब कि पूरी चौकसी रहेगी। परिक्षा में किसी तरह की कोई समस्या न रहे उसके लिए सचल दल गस्त पर रहेगा। सचल दल में डीआईओएस को प्रभारी बनाया गया है, तथा दोनों केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती दी गयी है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तीन व चार अप्रैल को कराई जाएगी। इसमें 652 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होना है। जिले के आर्य महिला कालेज में 152 तथा जनता इंटर कालेज में 500 छात्र - छात्राएं शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।