सेना की कार्यवाई का मजाक उड़ाने वाले अकबर अली को भेजा जेल
Shahjahnpur News - ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए हमले का मजाक उड़ाने वाले निगोही के युवक अकबर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर लोगों में रोष पैदा...

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना निगोही के एक युवक को भारी पड़ गया। सेना की कार्रवाई का मजाक उड़ाने वाले युवक अकबर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला तब सामने आया जब अकबर अली ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए सेना के ऑपरेशन पर तंज कसा। पोस्ट वायरल होते ही लोगों में रोष फैल गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सुधांशू विश्वकर्मा ने इसे देश विरोधी बताते हुए पुलिस को तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर देर रात अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को लिखापढ़ी पूरी होने के बाद उसे शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी टिप्पणियों को लेकर कड़ा रवैया अपनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।