डीसीएम से डीजल चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा
Shahjahnpur News - निगोही में एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जो अपने चार साथियों के साथ डीसीएम से तेल चोरी कर रहा था। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब युवक...

निगोही-संवाददाता। डीसीएम से तेल चोरी करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। युवक पड़ोसी जनपद का है, जो चार साथियों के साथ कार से निगोही में तेल चुराने आया था। तीन युवक फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। निगोही के पिपरिया खुशाली गांव निवासी निहाल गोस्वामी के पास दो डीसीएम हैं। उनकी एक डीसीएम मकान के बाहर खड़ी थी, जबकि दूसरी सामान लेने गई थी। गुरुवार रात एक कार निहाल के मकान के बाहर आकर रुकी। कार से उतरे लोग नली डाल उसकी डीसीएम से तेल निकालने लगे। खटपट सुनकर निहाल की आंख खुल गई। वह चुपचाप तमाशा देखने लगा। युवकों ने डीसीएम से तेल निकाल कैनस्तर में भरा और हमजापुर चौराहे की ओर चल दिये। निहाल भी चुपके से डीसीएम लेकर उनके पीछे लग गया। चोरों ने एक पंप पर जाकर कार में पेट्रोल डलवाया। जैसे ही उनकी कार सड़क की ओर घूमी। निहाल ने डीसीएम लगाकर कार को रोक लिया। आसपास के लोग भी जमा हो गए। अपने को घिरा जान तीन युवक कार से उतरकर फरार हो गए। एक युवक को कार समेत दबोच पुलिस के हवाले कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।