झाड़-फूक करने वाले पुजारी ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
Shahjahnpur News - गांव पिपरिया भागवंत के 48 वर्षीय छोटेलाल पुजारी ने घरेलू कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विवाद के बाद वह कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत...

क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवंत में झाड़-फूक करने वाले पुजारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव पिपरिया भागवंत निबासी 48 वर्षीय छोटेलाल पुजारी चेचक आदि मामले में झाड़फूंक करने का काम करते थे। वह अपने सगे भाई राजेंद्र कुमार, चंद्रपाल के साथ रहते थे। बुधवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते छोटेलाल पुजारी का परिवार के सदस्यों के साथ आपस में विवाद हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर वह घर के कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी लगाकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। छोटेलाल पुजारी के शोर मचाने पर परिजन दौड़कर पहुंच गए और कमरे की विंडो तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद परिजन निजी वाहन से उसे खुटार सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन छोटेलाल की खुटार अस्पताल में ही मौत हो गई। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। खुटार सीएचसी प्रभारी डॉ़ संजीव कुमार ने बताया कि परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर आए थे। जो जहर खाने की बात का जिक्र कर रहे थे। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। उसने सल्फास का सेवन किया था। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर ले गए।करवा थाना प्रभारी रतिराम सिंह ने बताया कि, इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। अगर सूचना मिलती है तो शव पोस्टमार्टम भेजा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।