संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
Shahjahnpur News - अल्हागंज के चंम्पतपुर गांव में युवक जयवीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को नीम के पेड़ पर उसका शव लटका मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप...

अल्हागंज के चंम्पतपुर गांव ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की सुबह युवक का शव नीम के पेड़ पर अंगोछा से लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। नीम के पेड़ पर युवक के शव लटके हुए की सूचना पर घटनास्थल पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक की शिनाख़्त जयवीर पुत्र दाताराम उम्र 36 वर्ष निबासी हरेली थाना कलान के रुप में मृतक के ससुरालीजनों ने की। घटना स्थल पर पहुची फरेंसिक टीम में जांच पड़ताल कर अपनी कार्यवाही की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुचे मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि इस सम्बंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नही दी है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि, मंगलवार को मृतक युवक जयवीर चंम्पतपुर निबासी जसवंत कश्यप के घर स्थित ससुराल आया था। सुबह ग्रामीणों ने चंम्पतपुर गांव के बाहर खेतो में खड़े एक नीम के पेड़ पर युवक के शव को लटकते देखा जिसकी सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।