दुर्घटना में घायल हुई सात वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत
Shahjahnpur News - तीन दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हुई सात वर्षीय बच्ची नीरज देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके पिता ने गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती...

तीन दिन पहले मार्ग दुर्घटना में घायल हुई सात वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची के पिता ने गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहजहांपुर के शाहबाजनगर गांव गहरा निवासी राजपाल ने पुलिस को बताया कि, उसकी सात वर्षीय पुत्री नीरज देवी 20 अप्रैल को अपने मां के घर बंडा थाना क्षेत्र के गांव मकसूदापुर घर के बाहर खड़ी थी, तभी दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे ईको गाड़ी चालक तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने सामने से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शाहजहांपुर के लिए रेफर किया गया था परिवार वाले उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान 22 अप्रैल को उसकी मौत हो गई बच्ची के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।