नदी में मिले युवती के शव नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया
Shahjahnpur News - मिर्जापुर के रामगंगा नदी में एक महिला का शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव तीन दिन तक पोस्टमार्टम हाउस में रहा, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। अंततः पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की उम्र...

मिर्जापुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में मिले महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। वही तीन दिनों तक शव के पोस्टमार्टम हाउस रखे रहने पर उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। वहीं तीन दिन बाद पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। उसकी शिनाख्त के लिए उसका फोटो ग्रुपों आदि में भेज दिया। बता दें होली के अगले दिन मिर्जापुर के औरंगाबाद में रामगंगा नदी में बेच कपड़े से बंधा एक युवती का शव ग्रामीणों ने देखा था। जिसकी सूचना फौरन ही पुलिस की दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। युवती के शरीर गुलाबी रंग का सूट था। जिस पर काले और सफेद फूल बने थे। युवती ने रहे रंग की पजामी पहन रखी थी। उसकी उम्र लगभग 25 साल लग रही थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पानी पड़े रहने कारण शव फूल गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करवाया। तीन दिनों तक उसकी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस शनिवार को उसका अंतिम संस्कार करा दिया। मिर्जापुर थाना प्रभारी ने बताया मृतक युवती के फोटो आसपास के सभी थानों, ग्रुपों आदि में भिजवा दिए गए है। उनके थाने की पुलिस भी आसपास के गांव जाकर फोटो दिखाकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।