Brutal Assault on Youth in Nanduprasad Police Launches Investigation युवक के साथ सरेआम की मारपीट, अर्द्धनग्न कर घुमाया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrutal Assault on Youth in Nanduprasad Police Launches Investigation

युवक के साथ सरेआम की मारपीट, अर्द्धनग्न कर घुमाया

Shamli News - कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नंदूप्रसाद में कुछ लोगों ने एक युवक को पहले नशीले पदार्थ का सेवन कराया और फिर उसकी पिटाई की। युवक को अर्द्धनग्न करके मौहल्ले में घुमाया गया और उसके घर में तोड़फोड़ की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 19 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
युवक के साथ सरेआम की मारपीट, अर्द्धनग्न कर घुमाया

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नंदूप्रसाद निवासी कुछ लोगों ने एक युवक को पहले नशीले पदार्थ का सेवन कराने के बाद जमकर पिटाई। यही नही आरोपी युवकों द्वारा युवक को मौहल्ले में अर्द्धनग्न कर घुमाया गया और युवक के घर में तोडफोड की। घटना की वीडियों बनाई गई, जिसके बाद पीडित की मांग की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नंदूप्रसाद निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरूवार को वह रिश्तेदारी में कानपुर गई थी। घर पर उसका पुत्र मौजूद था। आरोप है मौहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसके पुत्र को पहले नशीले पदार्थ का सेवन कराया। इसके बाद जमकर पिटाई की और फिर नग्न अवस्था में पूरे मौहल्ले में घुमाया गया। बाद में फिर से उसकी उसकी पिटाई की गई। विरोध करने पर आरोपी युवक उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए बेटे की जीभ पर धारदार हथियार से वार किया। तब युवक बेहोश हो गया था, इसलिए जानकारी नहीं दे सका। जब वह घर लौटी तो उसको वीडियो देखकर जानकारी मिली। पीड़िता ने इस संबंध में मौहल्ले के निवासी विनोद पाहिवाल, लवी, प्रवेश, अभिषेक उर्फ छोटू, पुनित, शुभम, जोगेश उर्फ मंजू के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नही की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।