Severe Heatwave and Power Cuts Cause Distress Among Citizens गर्म हवाऐं चलने से लोग घरों में दुबके रहे लोग सडके वीरान, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Heatwave and Power Cuts Cause Distress Among Citizens

गर्म हवाऐं चलने से लोग घरों में दुबके रहे लोग सडके वीरान

Shamli News - तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहद परेशान कर दिया है। विद्युत विभाग की बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे बाजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
गर्म हवाऐं चलने से लोग घरों में दुबके रहे लोग सडके वीरान

तेज और लू के थपेडों ने लोगों को खासा परेशान किए हुआ है। इस बार गर्मी से हर कोई परेशान हो गया है। ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने भी नागरिकों को रूलाकर रख दिया है। सडकों पर गर्म हवाऐं चलने से लोग घरों में दुबके रहे और सडके वीरान रही। सोमवार को भीषण गर्मी और सडकों पर चल रही गर्म हवाओं से नागरिक खासा परेशान दिखाई दिये। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान जहां 39 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया वही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे से ही तेज धूप के कारण आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई थी। तेज धूप और चिपचिपाती गर्मी से नागरिकों का हाल बेहाल रहा। घर हो या बाहर गर्मी में कही पर भी आराम नही मिल पा रहा है। इस बार गर्मी ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड दिया। चिपचिपाती गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बिजला की कटौती से हो रही है। लो वोल्टेज के कारण नागरिक परेशान है। जिस कारण लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत नही मिल पा रही है। रविवार के अवकाश के बाद जहां बाजार खुले और बाजारों में ग्राहकों भीड की उम्मीद थी, वही सोमवार को भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बाजार सुनसान दिखाई दिये। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र गुरूद्वारा तिराहे पर भी सडके सुनसान रही। जरूरी कामों से ही लोग घरों से बाहर निकले। सडकों पर वाहनों की संख्या भी कम देखने को मिली है। भीषण गर्मी का प्रकोप यातायात भी पर भी देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।