Wheat Procurement Begins 30 Centers Open for Farmers in District जिले में आज से शूरू होगी से गेहूं खरीद, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWheat Procurement Begins 30 Centers Open for Farmers in District

जिले में आज से शूरू होगी से गेहूं खरीद

Shamli News - जिले में 30 गेहूं क्रय केंद्रों पर आज से किसानों से गेहूं की खरीद शुरू होगी। किसानों ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है, जिसमें लगभग 1050 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष गेहूं की कीमत 2425 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 16 March 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
जिले में आज से शूरू होगी से गेहूं खरीद

जिले में आज से 30 गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं की खरीद होगी। जिले के सभी केन्द्रों पर गेहूं खरीद के लिए, यहां बारदाना, कांटा आदि उपकरण लगाकर खरीद की तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिले भर से करीब एक हजार से अधिक किसानों ने अभी तक अपना गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया हैं। जिले में किसानों से गेहूं खरीद के लिए 30 गेहूं क्रय केंद्र गनाए गए है जों जिले में 17 मार्च से संचालित किए जाएगें। जिले को शासन स्तर से अभी तक किसानों से गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य नही मिला है। इस बार किसानों से गेहूं खरीद के लिए शासन ने गेहूं का प्रति कुतंल के हिसाब से 2425 रूपयें मूल्य निरधारित किया है। वही अभी तक जिले भर के करीब 1050 किसानों ने अपना गेहूं बेचने के लिए अपना पंजिकरण करा लिया है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों से गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराने के लिए बैठक कर जागरूक किया जा रहा है। लगातार किसानों से विभाग के कर्मचारियों द्वारा बैठक कर बताया जा रहा है कि किसान द्वारा गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए 24 घंटे बाद ही किसान के खाते में भूगतान कर दिया जाएगा। इस साल किसानों को 150 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से अधिक मिलेगें। हालाकिं अभी गेहूं की फसल पूरी तरह पकी भी नही और विभाग ने किसानों से गेहूं खरीदारी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शासनादेश पर जिले में 30 गेहूं क्रय केन्द्र बनाए गए है। जिनमें किसाना अपना गेहूं सुविधा पूर्वक बेच सकते है। जिला विपणन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गेहूं खरीद की तैयारियों के बीच पंजीकरण की प्रक्रिया फरवरी माह से ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए किसान पहले ही पंजीकरण करा सकते हैं। गेहूं की फसल तैयार न होने के कारण किसानों का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद ही किसान केंद्रों पर गेहूं लेकर पहुच सकेगें।

जिले के इन केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद :

शामली मंडी,झिंझाना एट शामली,थानाभवन ए, मंडी ए,थानाभवन ए, मंडी बी, कैराना में आर्यपुरी,सिक्का, महावतपुर,हसनपुर लुहारी,हरड़ फतेहपुर,गढ़ी अब्दुल्ला खा, कांधला, गंगेरु, भरा, ऊन, बल्ला माजरा, चौसाना, हथछौया, चौसाना, रंगाना,डूंडूखेड़ा आदि केंद्र रहेंगे।

कोट-

शासनादेश पर विभाग द्वारा जिलेभर में 30 गेहूं क्रयकेंद्र बनाए गए है जिनपर किसान आपना गेहूं बेच सकते है जिसके लिए करीब 1050 किसानों ने अभी तक पंजिकरण भी करा लिया है। वही पिछले साल की अपेक्षा इस साल किसानों को 150 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की किमत अधिक दी जाएगी।

जिला विपनण अधिकारी- प्रज्ञा शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।