पैसे मांगने पर महिला पर तेजाब डालने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Shamli News - कस्बे की महिला ने पैसे वापस मांगने पर तीन लोगों पर मारपीट और तेजाब डालने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गुड्डू ने उसके पांच लाख रुपए लविश कंपनी में जमा किए थे। जब उसने पैसे मांगे, तो गुड्डू और...

कस्बे की महिला ने अपने पैसे वापस मांगने पर तीन लोगों पर मारपीट कर तेजाब डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, मोहल्लावासियों का कहना है कि महिला मादक पदार्थ के तस्करी में लिप्त है और जेल भी जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला मौलानान निवासी महिला रेशमा ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि मोहल्ला निवासी गुड्डू पुत्र निजामु ने लविश कंपनी में पैसा कई गुणा करने के नाम पर महिला के पांच लाख रुपए जमा कर दिए थे। हाल ही में लविश कंपनी का नाम अचानक सुर्खियों में आने पर पीड़िता महिला ने गुड्डू को अपने पैसे लौटाने का दबाव बनाया। महिला का आरोप है कि मंगलवार अल सुबह पति जाहिद गाड़ी लेकर दिल्ली चले गए थे। महिला घर पर अकेली थी। तभी महिला के घर के अंदर मोहल्ले का ही गुड्डू , अलीम, सरफराज जबरन भीतर घुस गए। और महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। महिला के मुताबिक गुड्डू नामक व्यक्ति ने महिला पर तेजाब डाल दिया जिसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार कराने के बाद महिला ने थाने जाकर तीनों लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सुबह के समय महिला पर तेजाब डालने की घटना को लेकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
वहीं, घटना के संबंध में मोहल्ला वासियों का कहना है कि महिला मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रही है। स्थानीय थाने से दो बार जेल भी जा चुकी है। मोहल्ला वासियों द्वारा शिकायत करने पर उक्त महिला झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि महिला दो बार मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुकी है। मामले की जांच की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।