सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान मौत
Shamli News - दो माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहल्ला गुंबद निवासी दीप कुच्छल (25) करीब दो माह पूर्व कांधला रोड पर सड़क हाद

दो माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहल्ला गुंबद निवासी दीप कुच्छल (25) करीब दो माह पूर्व कांधला रोड पर सड़क हादसे में घायल हो गया था। युवक को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिजन युवक को उपचार के लिए मेरठ के हॉस्पिटल में ले गए थे। जहां उसका उपचार चल रहा था। बाद में युवक को फिर से शामली में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को यमुना घाट स्थित श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
------------
घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
कैराना। घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात ने चोरी किया।
मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी शमीम ने पुलिस कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद वह घर से वापस आया, तो बाइक गायब मिली, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।