हाकी फाइनल में देवरिया की महिला व सिद्धार्थनगर की पुरुष ने लहराया जीत का परचम
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयहाकी फाइनल में देवरिया की महिला व सिद्धार्थनगर की पुरुष ने लहराया जीत का परचमहाकी फाइनल में देवरिया की महिला व सिद्धार्थनगर की पुरुष ने लहर
सिद्धार्थनगर, हिटी। पुलिस लाइंस में गोरखपुर जोन की 73 वीं अन्तर जनपदीय हाकी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को खेला गया। देवरिया की महिला टीम ने पेनाल्टी शूट में बस्ती को जबकि पुरुष वर्ग में सिद्धार्थनगर की टीम ने बस्ती को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीमों को एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने पुरस्कृत किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच देवरिया व बस्ती के मध्य खेला गया। देवरिया ने पेनाल्टी शूटआउट में बस्ती को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच सिद्धार्थनगर व बस्ती के मध्य खेला गया। सिद्धार्थनगर ने बस्ती को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सिद्धार्थनगर से मुख्य आरक्षी महेंद्र नाथ शर्मा व आरक्षी संदीप सिंह ने 1-1 गोल किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला वर्ग महिला आरक्षी कविता चतुर्वेदी देवरिया व पुरुष वर्ग में सिद्धार्थनगर से आरक्षी पवन सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सिद्धार्थनगर से ही मुख्य आरक्षी महेंद्रनाथ शर्मा उत्कृष्ट खिलाड़ी व बस्ती से मुख्य आरक्षी साजिद खान उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन अरुण कांत सिंह, बी गुप्ता निरीक्षक, सूरज नाथ सिंह पीटीआई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।