महावीर जन्म कल्याणक उत्सव
Sitapur News - सीतापुर में महावीर जन्म कल्याणक उत्सव के अवसर पर महावीर उद्यान में भगवान का अभिषेक किया गया। जैन मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें प्रसाद वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहिंसा, अपरिग्रह...

सीतापुर। महावीर जन्म कल्याणक उत्सव के उपलक्ष्य में महावीर उद्यान (तिकोनिया पार्क) में मान स्तंभ पर भगवान का अभिषेक किया गया। दोपहर दो बजे जैन मंदिर प्रेम नगर से लालबाग, घंटाघर, ग्रीकगंज, ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुए लोहार बाग, एचकेपी होते हुए वापस जैन मंदिर आई। योगेश जैन के ऑफिस के बाहर प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम महावीर उद्यान में सकल जैन समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महावीर स्वामी के सिद्धांतों को दोहराया गया और अहिंसा , अपरिग्रह और अनेकांतवाद को विश्व शांति का मूल मंत्र बताया गया। इस मौके पर धर्मचंद जैन, नरेश चंद्र जैन, महावीर जैन, नीरज जैन और अनिल जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।