Husband Murders Wife with Axe and Commits Suicide in Sonbhadra पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद भी लगाई फांसी, मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHusband Murders Wife with Axe and Commits Suicide in Sonbhadra

पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद भी लगाई फांसी, मौत

Sonbhadra News - सोनभद्र के पलपल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। दोनों जंगल में चिरौंजी का फल बीनने गए थे, जहाँ किसी बात पर विवाद के बाद पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार दिया। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 7 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद भी लगाई फांसी, मौत

सोनभद्र, संवाददाता। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव के जंगल में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खुद पत्नी की साड़ी से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनों जंगल में चिरौंजी का फल बीनने के लिए गए हुए थे। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र गुर्जर पुत्र प्रभु गुर्जर अपनी पत्नी 35 वर्षीय रीता देवी के साथ बुधवार की सुबह जंगल में चिंरौजी का फल बीनने के लिए गए थे। चिरौंजी बीनने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा। इसी दौरान राजेन्द्र ने अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

इसके बाद उसने खुद भी पत्नी की साड़ी से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोपहर दो बजे तक जब दोनों घर नहीं पहंुचे तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार के लोग उनकी तलाश करते हुए जंगल में पहुंचे तो देखा कि राजेन्द्र पेड़ में साड़ी के फंदे से झूल रहा था। वहीं कुछ दूरी पर उसकी पत्नी का भी खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मृतक राजेन्द्र के भाई विजय ने घटना की जानकारी रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल नयन दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि राजेन्द्र अपनी पत्नी के साथ पलपल के जंगल में चिरौंजी का फल बीनने के लिए गया था। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर राजेन्द्र ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी पत्नी की साड़ से पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।