Healthcare Crisis Lack of Surgeon and Pediatrician at Local CHC Affects Pregnant Women and Newborns सीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहीं, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsHealthcare Crisis Lack of Surgeon and Pediatrician at Local CHC Affects Pregnant Women and Newborns

सीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहीं

Sultanpur News - कुड़वार, संवाददाता सीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहींसीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहींसीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 10 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी पर सर्जन व बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहीं

कुड़वार, संवाददाता स्थानीय सीएचसी पर अभी तक सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सीएचसी को अस्तित्व में आए लगभग दो दशक से अधिक समय बीत रहा हैं, लेकिन अभी तक सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। जबकि सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था सीएचसी पर होनी चाहिए। स्थानीय सीएचसी का क्षेत्र बड़ा है। इसके अन्तर्गत चार पीएचसी हैं। लेकिन अधिकतर डिलीवरी सीएचसी पर ही होती है। मिले आंकड़े के अनुसार यहां प्रति माह लगभग सौ से अधिक डिलवरी कराई जाती है। जिसमें से दर्जन भर से अधिक गर्भवती महिलाओं को विषेश परिस्थिति अथवा सीजर होने की स्थिति में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। इसी कड़ी में डिलीवरी के बाद नवजात के इलाज पड़ने की जरूरत में भी बालरोग विशेषज्ञ नहीं होने से चिकित्सक को जिला मुख्यालय के लिए रेफर करना पड़ता है। इससे गर्भवती व तीमारदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सीएचसी पर सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ के तैनाती की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।