Police Arrest Three Criminals After Gunfire Incident in Akhandnagar मुठभेड़ में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice Arrest Three Criminals After Gunfire Incident in Akhandnagar

मुठभेड़ में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Sultanpur News - अखंडनगर के सजमपुर गांव में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो अपहरण मामले में शामिल थे। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने एक को घायल कर दिया। सभी तीनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

अखंडनगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सजमपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के सर्विस लेन पर शुक्रवार की रात करीब एक बजे बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोका। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी अपहरण की घटना में फरार थे। पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। अखंडनगर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार गस्त पर थे। इसी दौरान सामने से बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने उनको रुकने को कहा। इस पर बाइक सवार तीनों लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके कारण बाइक सवार तीनों लोग वहीं पर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश 30 मार्च 2025 को शिवांश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी चांडीपुर डौडीपुर थाना अखंड नगर के अपहरण में शामिल थे। बदमाशों की पहचान अंगद यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी नारामधईपुर थाना दोस्तपुर, सत्यम यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी सलाहपुर थाना कादीपुर व अंश मौर्य पुत्र संतराम मौर्य गांव दुर्गापूर्वी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।