महिला को बंधक बनाकर तीन दोस्तों ने रातभर किया गैंगरेप, मासूम को लेकर फरार हुआ पति
मेरठ में मंगलवार रात मानसिक रूप से कमजोर महिला को बंधक बनाकर तीन युवकों ने गैंगरेप किया। रातभर महिला को बंधक बनाकर रखा गया। सुबह महिला किसी तरह वह निकल भागी। उधर, महिला के पांच साल के बच्चे को लेकर पति फरार हो गया।

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सरूरपुर के जसड़ सुल्ताननगर के जंगल में मंगलवार रात मानसिक रूप से कमजोर महिला को बंधक बनाकर तीन युवकों ने गैंगरेप किया। रातभर महिला को बंधक बनाकर रखा गया। सुबह महिला किसी तरह वह निकल भागी। उसे बदहवास हालत में देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पीड़िता ने गैंगरेप किए जाने की जानकारी दी और तीनों युवकों के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। शुरुआत में महिला के पांच साल के बच्चे के लापता होने का भी हल्ला मचा, लेकिन बाद में पुलिस ने महिला के कथित पति और बच्चे को बरामद कर लिया।
आजमगढ़ की एक महिला अपने पांच साल के बच्चे के साथ सरूरपुर के धनवाली खेड़ा गांव के बाहर साधू वेश धारी भिक्षुक राहुल के साथ रह रही है। यह भिक्षुक खुद को महिला का पति बताता है। मंगलवार रात महिला का पति अपने तीन साथियों के साथ बैठकर नशा कर रहा था। इसके बाद देर रात तीनों दोस्त महिला का अपहरण कर जंगल में ले गए और यहां उससे गैंगरेप किया। दूसरी ओर, आरोपी कथित पति झोपड़ी में मौजूद महिला के बच्चे को लेकर फरार हो गया। सुबह किसी समय महिला वहां से निकल भागी और धनवाली खेड़ा गांव पहुंची। उसकी हालत देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
महिला से पूछताछ की तो गैंगरेप किए जाने का खुलासा हुआ। महिला ने जब आरोपियों के नाम बताए तो तीनों आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों आरोपी नशेड़ी हैं और महिला के कथित पति के दोस्त हैं। ग्रामीण पीड़ित महिला को लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
गैंगरेप में पति की भूमिका संदिग्ध, बच्चा लेकर हुआ फरार
गैंगरेप की वारदात में पीड़िता के कथित पति की भूमिका सामने आई है। वारदात के दौरान ही आरोपी ने महिला के पांच साल के बच्चे को अगवा किया और फरार हो गया। ग्रामीणों ने जब खोजबीन की तो पता चला आरोपी राहुल बच्चे को लेकर जड़ौदा गांव पहुंच गया है। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राहुल को पकड़ लिया और बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी को थाने लाया गया। फिलहाल गैंगरेप में आरोपी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।