Time to stand with security forces instead getting photographed alone whom did Akhilesh yadav take dig at अकेले तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने का समय, अखिलेश ने किस पर किया तंज?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTime to stand with security forces instead getting photographed alone whom did Akhilesh yadav take dig at

अकेले तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने का समय, अखिलेश ने किस पर किया तंज?

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को तंज कसा। उन्होंने राजनेताओं से रक्षा संबंधी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल फोटो खिंचवाने के अवसर के रूप में करने से बचने की अपील भी की।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
अकेले तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने का समय, अखिलेश ने किस पर किया तंज?

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को तंज कसा। उन्होंने राजनेताओं से रक्षा संबंधी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल फोटो खिंचवाने के अवसर के रूप में करने से बचने की अपील भी की। सपा प्रमुख ने रविवार को अपने आधिकारिक “एक्स” अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि “वर्तमान के अति संवेदनशील माहौल में 'प्रतिरक्षा-सुरक्षा' और भी अधिक गंभीर विषय बन गया है।” उन्होंने कहा कि “राजनीतिज्ञों से आग्रह है कि कृपया इसे फोटो बैकग्राउंड अथवा सेल्फी प्वाइंट न बनाएं। ये आत्म-प्रदर्शन के लिए अकेले खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने की बजाय सैन्य बलों के साथ खड़े होने का समय है।” हालांकि यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इस टिप्पणी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम में ब्रह्मोस मिसाइल के सामने फोटो खिंचवाई थी।

लखनऊ में हुआ 'ब्रह्मोस' विनिर्माण इकाई का उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ के 'उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' में 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी' का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 300 करोड़ रुपये की यह सुविधा 'उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह विनिर्माण इकाई अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उत्पादन करेगी, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने ब्रह्मोस मिसाइल के सामने खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई।

'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी' के उद्घाटन समारोह के मौके पर सीएम योगी ने कहा, 'ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है? आप लोगों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इसके पराक्रम की एक झलक देखी है। अगर नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।'' योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि किसी भी आतंकवादी घटना को अब युद्ध माना जाएगा।