two teenagers had placed bolts and stones on the tracks to make a reel doon express passed रील बनाने के लिए दो किशोरों ने पटरियों पर रखे थे बोल्‍ट-पत्‍थर, गुजर गई दून एक्‍सप्रेस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़two teenagers had placed bolts and stones on the tracks to make a reel doon express passed

रील बनाने के लिए दो किशोरों ने पटरियों पर रखे थे बोल्‍ट-पत्‍थर, गुजर गई दून एक्‍सप्रेस

  • शुरुआत में इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही थी लेकिन अब पता चला है कि दो किशारों ने रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी थी। उन्‍होंने ही पटरियों पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हरदोईSun, 2 March 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
रील बनाने के लिए दो किशोरों ने पटरियों पर रखे थे बोल्‍ट-पत्‍थर, गुजर गई दून एक्‍सप्रेस

यूपी के हरदोई से कल सुबह आई इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था। वहां पटरियों पर बोल्‍ट और पत्‍थर रखे मिले थे। जिनके ऊपर से दून एक्‍सप्रेस गुजर गई। इस दौरान हुई आवाज से चौकन्‍ने हुए ट्रेन ड्राइवर कुछ दूर आगे जाकर ट्रेन रोक दी थी। सूचना पर आरपीएफ और यूपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरुआत में इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही थी लेकिन अब पता चला है कि दो किशारों ने रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी थी। उन्‍होंने ही शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे पटरियों पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था।

इनके ऊपर से दून एक्सप्रेस जब गुजर गई तो दोनों किशोर चपटा हुए बोल्ट की फोटो खींचकर रील बनाने लगे थी। इस बीच ट्रेन ड्राइवर ने कुछ आगे जाकर ट्रेन रोक दी। गार्ड ने मौके से दोनों किशोरों को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया था। पुलिस ने किसी साजिश की आशंका को देखते हुए पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की। पकड़े गए किशोरों और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ भी की गई।

ये भी पढ़ें:दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई ट्रेन

आरपीएफ और कोतवाली देहात पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है। यहां तक कि फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर जाकर फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। ट्रैक और पहिये में हल्के स्क्रेच मिले हैं। इस बीच दून एक्सप्रेस करीब आधा घंटे तक खड़ी रही थी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है। ट्रेन पलटाने की साजिश जैसा मामला नहीं पाया गया है।

ये भी पढ़ें:मोहल्‍ले में चिपका दिए लड़की के पोस्‍टर, संबंध बनाने के लिए चेहरा जलाने की धमकी

वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने भी किसी साजिश से इनकार करते हुए इसे किशोरों की शरारत बताई है। कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि एक किशोर सांडी थाने के गांव सहोरा और दूसरा बिलग्राम कोतवाली के कन्हारी गांव का रहने वाला है। रील बनाने के लिए ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर का छोटा टुकड़ा रख दिया था।