सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
Unnao News - सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की इलाज दौरान मौत सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की इलाज दौरान मौत सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की इलाज दौरान मौत

पुरवा। एक दिन पहले सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज दौरान मौत हो गई। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के नवाव अटवा गांव निवासी अधेड़ बरकत अली पत्नी कम्मो के साथ बाइक से शुक्रवार दोपहर किसी काम से पुरवा जा रहे थे। अचलखेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मारने से दोनों जख्मी हो गए थे। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया था। परिजनों ने उन्नाव में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार दौरान शनिवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है।
बरकत अली की मौत से बेटे मोहम्मद आलम, मसूद, नसीम व मुस्तकीम बेहाल होते रहे। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।