Fire in Unnao Village Displaces Families Local Leaders Provide Relief पूर्व सांसद ने अग्निपीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire in Unnao Village Displaces Families Local Leaders Provide Relief

पूर्व सांसद ने अग्निपीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

Unnao News - उन्नाव के हसनापुर गांव में लगी आग ने आधे दर्जन से अधिक परिवारों को प्रभावित किया। घर का सामान, नगद और जेवर जलकर राख हो गए। सपा की राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन ने पीड़ितों को राहत सामग्री भेजी। प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 11 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने अग्निपीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के हसनापुर गांव में लगी आग ने आधे दर्जन से अधिक परिवारों को चपेट में ले लिया था। जिससे घर में रखा सामान व नगदी और जेवर जलकर राख हो गया था। घटना की जानकारी के बाद सपा की राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन ने सपा नेता विवेक शुक्ला के माध्यम से पीड़ितों को राहत सामग्री भेजी। कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री, कपड़े, बर्तन, तिरपाल आदि उपलब्ध कराया। प्रभावित परिवारों में फूल कुशवाहा, जगनू, राजेंद्र, कृष्ण, सुंदर, धर्मनाथ, छविलाल आदि ने बताया कि अभी तक न कोई शासनिक सहायता मिली लेकिन पूर्व सांसद ने मदद की है। इस मौके पर श्रवण, शैलेन्द्र, विजय, राधेश्याम, प्रेम, सूर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।