UP has got freedom mafia Yogi said they should not be able to set foot again otherwise generations will curse them माफिया से यूपी को मिल चुकी मुक्ति, योगी बोले- अब दोबारा पैर न रखने पाएं, नहीं तो पीढ़ियां कोसेंगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP has got freedom mafia Yogi said they should not be able to set foot again otherwise generations will curse them

माफिया से यूपी को मिल चुकी मुक्ति, योगी बोले- अब दोबारा पैर न रखने पाएं, नहीं तो पीढ़ियां कोसेंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड और प्रदेश से किया वादा पूरा किया है। माफिया से मुक्ति मिल गई है। दोबारा इनका पैर न जमने पाए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, झांसी, संवाददाताTue, 11 March 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
माफिया से यूपी को मिल चुकी मुक्ति, योगी बोले- अब दोबारा पैर न रखने पाएं, नहीं तो पीढ़ियां कोसेंगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में जब पहली बार बुंदेलखंड आया तो यहां की जनता से वादा किया था कि क्षेत्र को दंगाइयों और माफियाओं से मुक्ति दिलाऊंगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यह कर दिखाया है। बुंदेलखंड ही नहीं पूरा प्रदेश माफियाओं से मुक्त हो चुका है। मंगलवार को क्राफ्ट मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अपील की कि अब दंगाइयों और माफियाओं को दोबारा बुंदेलखंड की धरती पर कदम मत रखने देना, नहीं तो आने वाली पीढ़ी कोसेगी। मुख्यमंत्री यहां युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को लोन वितरित करने के साथ ही स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर का उद्धाटन करने आए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, आज से आठ साल पहले के बुंदेलखंड में हताशा और दिलाशा थी। खनन माफियाओं के शिकंजे में फंसा बुंदेलखंड खुद के वजूद के लिए तड़प रहा था। तब उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड को डकैतों व माफियाओं से मुक्त कराएंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। अब आपको बधाई देता हूं कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के पास देश का सबसे बड़ा 56 हजार एकड़ का औद्योगिक शहर है। यहां के लिए ऑफर अभी से आने लगे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बढ़ाने जा रहे हैं। इसके अलावा फार्मा पार्क के लिए दो हजार एकड़ भूमि पहले ही ललितपुर में ली जा चुकी है। यहां काम भी आगे बढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:CM योगी ने सैकड़ों युवाओं को बांटा बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन

बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी का उपयोग करें युवा

सीएम युवा उद्यमी अभियान पर बोलते हुए योगी ने कहा कि इस योजना का मकसद युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। मंगलवार को बुंदेलखंड के 1070 युवाओं को योजना के तहत गारंटी मुक्त पांच-पांच लाख का लोन दिया गया। इस पर योगी ने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं।

उन्होंने युवाओं को बिजनेस में नवाचार और टेक्नोलॉजी के उपयोग करने की सलाह दी। महाकुंभ का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के युवाओं ने बाइक से यात्रियों को ले जाकर खासी कमाई की। बता दें, योगी ने 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा, जिसमें 2.7 लाख आवेदन आए हैं और 30,000 युवाओं को लोन मिल चुका है। 25 मार्च को सरकार के आठ साल पूरे होने पर हर जनपद से 1000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोड़ों को रोजगार दे रही हैं यूपी की 96 लाख एमएसएमई यूनिट

एमएसएमई नीति की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं, जो करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश को पिछड़ा और माफिया प्रभावित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो यूपी बीमारू राज्य माना जाता था, आज वह देश की ग्रोथ का इंजन बन गया है। देश की टेक्नोलॉजी से जोड़कर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम जारी है। सुरक्षा बीमा का कवर दिया है, ताकि हमारा उद्यमी विश्वास के साथ कह सके कि जिसका कोई नहीं, उसके साथ डबल इंजन की सरकार है।