UP Mirzapur Father Died Before Sons Marriage while distributing Cards met with accident बेटे की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, डंपर की टक्कर से पिकअप की चपेट में आकर मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mirzapur Father Died Before Sons Marriage while distributing Cards met with accident

बेटे की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, डंपर की टक्कर से पिकअप की चपेट में आकर मौत

  • यूपी के मिर्जापुर में सक्तेशगढ़ में एक पिता की अपने बेटे की शादी से पहले मौत हो गई। बेटे की शादी का कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहे पिता की शनिवार की रात चुनार के गोबरदहा गांव के पास पिकअप के धक्के से मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मिर्जापुरMon, 7 April 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
बेटे की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, डंपर की टक्कर से पिकअप की चपेट में आकर मौत

यूपी के मिर्जापुर में सक्तेशगढ़ में एक पिता की अपने बेटे की शादी से पहले मौत हो गई। बेटे की शादी का कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहे पिता की शनिवार की रात चुनार के गोबरदहा गांव के पास पिकअप के धक्के से मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। बेटे की शादी से पहले पिता की अर्थी उठ गई। घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई। एक ओर जहां कार्ड बांटने और आयोजन को लेकर खुशियां छाई थीं जो पल में मातम में बदली गया।

कछवां थाना क्षेत्र के तेगबहादुर गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू उर्फ कमलेश पुत्र माता प्रसाद पान विक्रेता थे। पप्पू के बड़े बेटे चिंटू की 16 अप्रैल को शादी तय थी। घर में खुशी का माहौल था। पप्पू शनिवार को बेटे की शादी का कार्ड बांटने राजगढ़ ‌स्थित रिश्तेदारी में गए थे। कार्ड बांटकर रात लगभग दस बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार पप्पू जैसे ही सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के गोबरदहा रेलवे क्रासिंग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर कसा ईडी का शिकंजा, 11 ठिकानों पर छापा

स्थानीय लोगों की सूचना पर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही चालक को हिरासत में ले लिया है वहान को सीज कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृत पप्पू के परिजन भी पहुंच गए। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृत पप्पू को दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा चिंटू व छोटा सत्यम है। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।