UP Weather Report Today heatwave alert like June in April Temperature increased to 40 Degrees UP Weather: अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा 40 के पार, तेज हवाएं कराएंगी लू का अहसास, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today heatwave alert like June in April Temperature increased to 40 Degrees

UP Weather: अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा 40 के पार, तेज हवाएं कराएंगी लू का अहसास

  • बढ़ती गर्मी ने अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सूरज की तपिश से पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज और शुष्क हवाओं की वजह से दोपहर में लू जैसा माहौल बना हुआ है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, पारा 40 के पार, तेज हवाएं कराएंगी लू का अहसास

बढ़ती गर्मी ने अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सूरज की तपिश से पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज और शुष्क हवाओं की वजह से दोपहर में लू जैसा माहौल बना हुआ है। तेज धूप और लू जैसी परिस्थितियों के चलते गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं। अप्रैल माह में ही अचानक हुए मौसम के बदलाव ने मौसम का मिजाज गर्म कर दिया है।

दोपहर के बढ़ते तापमान से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। शुक्रवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। दोपहर में जरूरी कामों से निकले लोग तेज धूप से परेशान रहे। तेज धूप और चढ़ते पारे ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसी माह तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना जताई है। ऐसी स्थिति में हीटवेव की आशंका बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:धनवर्षा गिरोह ने लड़कियां फंसाने को रखे आर्टिकल, कारीगर-मीडिया जैसे कोड

हीटवेव का असर लोगों की सेहत पर ज्यादा रहता है। खासतौर से बुजुर्ग, बच्चों और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी होती है। शुक्रवार को दिन की शुरूआत सुबह की धूप खिलने से हुई तथा दिन चढ़ने के साथ ही तेजी पकड़ती धूप ने लोगोें को पसीना-पसीना कर दिया। वहीं मौसम विभाग समेत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।