UP Weather Western winds increased cold in UP severe cold will continue for two days alert regarding new year UP Weather: यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दो दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, नए साल को लेकर अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Western winds increased cold in UP severe cold will continue for two days alert regarding new year

UP Weather: यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दो दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, नए साल को लेकर अलर्ट

  • यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। रविवार को सुबह कई जिलों में हल्के से घना कोहरा छाया। लखनऊ में सुबह कोहरा रहा और दिन चढ़ने के साथ वह आसमान पर छा गया। इससे सूर्य देव के दर्शन शाम तक नहीं हुए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSun, 29 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दो दिन पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, नए साल को लेकर अलर्ट

UP Weather Update: यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। रविवार को सुबह कई जिलों में हल्के से घना कोहरा छाया। लखनऊ में सुबह कोहरा रहा और दिन चढ़ने के साथ वह आसमान पर छा गया। इससे सूर्य देव के दर्शन शाम तक नहीं हुए। इस बीच गलन भरी पछुआ ने सर्दी बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रहेगी।अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन सर्दी का असर सूबे के ज्यादातर जिलों में बढ़ेगा। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, सहारनपुर आदि जिलों में दिन और रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे जाएगा। इसकी वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद अपने पीछे खाली जगह छोड़ गया है।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इस खाली जगह को उत्तर पश्चिम से आ रही हवा भर रही हैं। इसी वजह से दिन में तेज हवा चली। हवा की गति सोमवार को भी तेज रहेगी लेकिन आज के मुकाबले थोड़ी कमी आएगी। बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान तीन जिलों में दर्ज किया गया। बुलंदशहर का 9, नजीबाबाद का 9 और कानपुर सिटी का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है। लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 19.8, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नए साल के पहले दिन थोड़ी कम होगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर उत्तर प्रदेश में एक जनवरी को देखने को मिलेगा। फिलहाल इससे बारिश की उम्मीद तो नहीं है लेकिन नम हवा की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी।