varanasi Dalmandi There will be no demolition in until High Court gives big relief to landlords and businessmen दालमंडी में तब तक ध्वस्तीकरण नहीं, जब तक..., हाईकोर्ट ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsvaranasi Dalmandi There will be no demolition in until High Court gives big relief to landlords and businessmen

दालमंडी में तब तक ध्वस्तीकरण नहीं, जब तक..., हाईकोर्ट ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर यहां के व्यापारियों और मकान मालिकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। अब यहां पर जब तक अधिग्रहण या सहमति नहीं बन जाती तब तक ध्वस्तीकरण नहीं होगा।

Yogesh Yadav प्रयागराज, विधि संवाददाता।Fri, 23 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
दालमंडी में तब तक ध्वस्तीकरण नहीं, जब तक..., हाईकोर्ट ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दालमंडी में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए ध्वस्तीकरण पर यहां के कारोबारियों और मकान मालिकों को बड़ी राहत दी है। ध्वस्तीकरण के खिलाफ दायर याचिका पर वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इस बात का भरोसा दिया है कि तब तक ध्वस्तीकरण नहीं होगा जब तक रजामंदी या अधिग्रहण नहीं हो जाता है। कोर्ट ने इसके अनुसार आदेश देते हुए इस मामले में दाखिल याचिकाएं निस्तारित कर दी हैं।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता एवं न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने दालमंडी की भवनस्वामी शहनाज़ परवीन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सरकार ने स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार किसी संपत्ति का विधिसम्मत अधिग्रहण नहीं करती, उचित मुआवजा नहीं देती और रजामंदी से हस्तांतरण नहीं करा लेती, तब तक वहां कोई भी निर्माण ध्वस्त नहीं किया जाएगा। याचिका में बिना मुआवजा दिए ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

डीएम ने हलफनामे में बताया कि दालमंडी क्षेत्र की सड़क को चौड़ा और मजबूत करने की योजना है। इसके लिए अनुमानित बजट 22059.46 लाख रुपये है। हलफनामे में यह भी कहा गया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया या तो आपसी सहमति से होगी या 2013 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत। इसके साथ ही इसके लिए किसी भी व्यक्ति को उसके वैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:काशी की दालमंडी में बुलडोजर चलना तय, सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी, धनराशि भी जारी

दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दालमंडी को चौड़ा करने का प्लान पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक में रखा गया था। इस सड़क के बनने से नई सड़क से काशी विश्वनाथ धाम के लिए नया मार्ग मिल जाएगा। कॉरिडोर बनने के बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके कारण गोदौलिया और मैदागिन के अलावा किसी तीसरे मार्ग का विकल्प तलाशा जा रहा था। ऐसे में दालमंडी को चौड़ाकर तीसरा मार्ग बनाने पर मंथन शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें:वाराणसी में पागल कुत्ते का आतंक, मंडलीय अस्पताल गेट पर दौड़ा-दौड़ाकर 18 को काटा

सीएम योगी से चौड़ीकरण की मंजूरी मिली और पीडब्ल्यूडी को यहां के सड़क निर्माण और अन्य कार्यों के लिए आवंटित धनराशि की पहली किस्त भी जारी हो गई। अभी इस सड़क की चौड़ाई कहीं सात तो कहीं नौ मीटर है। करीब इसे दोगुना करते हुए 17.50 मीटर किया जाएगा।

पूरी परियोजना पर वैसे तो करीब 222 करोड़ की लागत आएगी। इसमें से 22 करोड़ का बजट पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण, डिवाइडर आदि के लिए बनाया है। इसी 22 करोड़ में से दो करोड़ की पहली किश्त जारी की गई है। 650 मीटर लंबी और 17.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |