प्रोफेसर के समर्थन में छात्रों ने घेरा केंद्रीय कार्यालय
Varanasi News - वाराणसी में कला संकाय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष की तैनाती को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रो. एमपी अहिरवार ने बीएचयू प्रशासन पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए...
वाराणसी। कला संकाय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में विभागाध्यक्ष की तैनाती के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रो.एमपी अहिरवार के पक्ष में केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया। प्रो. अहिरवार ने दो दिन पहले बीएचयू प्रशासन पर जातिवाद का आरोप लगाया था। वरिष्ठता क्रम में पहला होने के बावजूद उन्हें विभागाध्यक्ष न बनाकर डीन को प्रभार देने का उन्होंने विरोध किया था। मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र उनके समर्थन में केंद्रीय कार्यालय पहुंच गए। प्रो अहिरवार को रेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मिलने के लिए बुलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।