समर कैंप में सीखी कला का बच्चों ने किया प्रदर्शन
Varanasi News - वाराणसी के भुल्लनपुर के उद्देश्य पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रविवार को समर कैंप के समापन समारोह में विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने स्विमिंग, डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग और खेलों में भाग लिया।...
वाराणसी, भुल्लनपुर। भुल्लनपुर के उद्देश्य पब्लिक स्कूल में रविवार को बच्चों ने विविध कलाओं का प्रदर्शन किया। ये कलाएं बच्चों ने विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप में सीखीं। कैंप के समापन समारोह में बच्चों के लिए स्विमिंग, डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, इनडोर-आउटडोर गेम्स, योग और कई अन्य गतिविधियों उत्साह से भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण, समर वेकेशन और राष्ट्रभक्ति जैसे विषयों पर चित्र बनाकर अपनी कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया। संगीत और नृत्य कार्यक्रम को दर्शकों ने सराहा। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने टीम भावना और खेल भावना का परिचय दिया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद भारती, निदेशक सरोज भारती एवं प्रधानाचार्य डॉ. कोमल सिंह ने समर बच्चों के उत्साह को सराहा।
स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं मंजू श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, संध्या श्रीवास्तव, पूनम सिंह, सोनम पांडेय, प्रतिभा उपाध्याय, नीना चौधरी, प्रीति सिंह और श्वेता सिंह ने बच्चों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया। अंत में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।