दोस्त ने सीएससी संचालक से 8.5 लाख ठगे
Varanasi News - वाराणसी में सीएससी संचालक अशोक कुमार मौर्य के दोस्त पंकज कुमार ने धोखाधड़ी की। पंकज ने अशोक की सीएससी आईडी और पासवर्ड लेकर 8.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। अशोक को तब पता चला जब साइबर सेल से उसकी आईडी...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक के दोस्त ने ही उसके साथ धोखाधड़ी की। सीएससी की आईडी और पासवर्ड लेकर 8.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। प्रकरण में चौबेपुर पुलिस ने दो युवकों पर केस दर्ज किया है।
उकथी (चौबेपुर)ṇ निवासी अशोक कुमार मौर्य सीएससी संचालक हैं। सरसौल निवासी पंकज कुमार भी सीएससी का संचालन करता है। अशोक और पंकज एक-दूसरे के 8 वर्षों से दोस्त थे। अशोक मौर्य ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों पंकज उनसे कहा कि उसके सीएससी का आईडी और पासवर्ड काम नहीं कर रहा है। उसे नई सर्विस फार्मर रजिस्ट्री का पंजीयन करना है। इसके लिए उसने अशोक मौर्य के सीएससी की आईडी और पासवर्ड की मांगा। अशोक मौर्य ने बताया कि पंकज ने अपने दोस्त सरसौल के आकाश पांडेय के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। अशोक के सीएससी की आईडी से अलग-अलग लोगों के क्रेडिट कार्ड, खाते, वैलेट आदि में पैसे भेजकर निकासी कराई। एलआईसी, मोबाइल बिल आदि का भुगतान कर रुपये निकाल लिये। अशोक को जानकारी तब हुई, जब उसे साइबर सेल से आईडी के दुरुपयोग संबंधी फोन आया। अशोक ने अपना ई-मेल आईडी देखा तो भुगतान आदि संबंधी कई संदेश थे। इसके बाद उसने पंकज और आकाश से पूछताछ की। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।