Three Arrested for Stealing Copper Wires from Railway Engine in Varanasi रेल इंजन में चोरी करने के तीन आरोपी गए जेल, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThree Arrested for Stealing Copper Wires from Railway Engine in Varanasi

रेल इंजन में चोरी करने के तीन आरोपी गए जेल

Varanasi News - वाराणसी में रेलवे इंजन से तांबे का तार चुराने के आरोप में तीन शातिरों को आरपीएफ ने कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एक आरोपी इरफान उर्फ कल्लू पर चोरी के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 8 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
रेल इंजन में चोरी करने के तीन आरोपी गए जेल

वाराणसी। रेलवे मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार पाण्डेय की कोर्ट में मंगलवार को रेलवे इंजन से तांबे का तार चुराने के आरोपी तीन शातिरों को आरपीएफ ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। वहीं, इसमें से एक आरोपी इरफान उर्फ कल्लू का रिमांड भी बनवाया है। कल्लू पर काशी स्टेशन के पास चोरी की नियत से जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव करने का आरोप है। प्रकरण के अनुसार 22 मार्च को व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर एक रेल इंजन खड़ा था। आरोपी केबिन से केबल काट ले गए थे। सोमवार को उप निरीक्षक संदीप, हेड कांस्टेबल चेतन शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, सुनील यादव, गुरमीत गश्त कर रहे थे। बाबाराम हाल्ट के पास सूजाबद रामनगर निवासी इरफान को पकड़ा। पूछाताछ में उसने चोरी के बात कबूल की। उसके साथी निज़ामुद्दीन और अब्दुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।